IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) के बीच आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने सुरक्षा के मद्देनजर आईपीएल-2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 में खेले जाने वाले बाकी मैच अभी नहीं खेले जाएंगे.
बीसीसीआई की प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश सुरक्षित भेजना है. इसके बाद बोर्ड आईपीएल के बाकी खेले जाने वाले मैचों को लेकर फैसला ले सकता है.
खेले जा चुके हैं 58 मुकाबले
आईपीएल में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी शामिल है. धर्मशाला में खेला जा रहा यह मुकाबला भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई को बीच में ही रद्द कर दिया गया था और स्टेडियम को खाली करा दिया गया था. खिलाड़ियों के धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई. फिलहाल, विभिन्न टीमों से जुड़े विदेशी खिलाड़ियों को अब उनके देश भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: ‘आंख के बदले आंख…’, भारत-पाक तनाव के बीच अंबाती रायुडू के पोस्ट पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इसके बाद हालात सामान्य होने के बाद दोबारा बाकी मैचों को लेकर फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल के लिए बीसीसीआई ने तय किया है कि मौजूदा हालात में सुरक्षा के मद्देनजर दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग को स्थिगत किया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईपीएल के मुकाबले दो चरणों में खेले गए थे.
25 मई को खेला जाना था फाइनल
आईपीएल के बाकी मैच कब खेले जाएंगे, इसको लेकर फैसला आने वाले कुछ दिनों में हो सकता है. 20 से 23 मई तक क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाने थे, जबकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था.
