Vistaar NEWS

‘मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने की आदत नहीं…’ MS Dhoni पर इरफान पठान का पुराना कमेंट वायरल

Irfan Pathan on ms dhoni

इरफान पठान

Irfan Pathan: पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का करियर लंबा नहीं रहा. लेकिन उनके करियर की सबसे बड़ी हाइलाइय 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत रही. उन्होंने 2020 में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया और 2012 में अपना आखिरी मैच खेला था. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इरफान पठान टीम से ड्रॉप किए जाने पर बात करते नजर आ रहे हैं. पठान ने कहा जो धोनी के कमरे में हुक्का नहीं बनाते, टीम से ड्रॉप हो जाते हैं.

मैं हुक्का नहीं बनाता

इस वीडियो में इरफान पठान ने कहा, “धोनी ने मीडिया से कहा कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे, लेकिन मैंने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी. इसलिए मैंने माही भाई से ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पूछा था. कभी-कभी मीडिया में बयानों को तोड़-मरोड़कर दिखाया जाता है, इसलिए मैं इस पर स्पष्टीकरण देना चाहता था. तो माही भाई ने कहा नहीं इरफान ऐसा कुछ नहीं है और सबकुछ योजना के मुताबिक चल रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “जब आपको इस तरह के जवाब मिलते हैं, तो आपको लगता है ठीक है आप वहीं कर सकते हैं. अगर आप बार-बार इस बात पर स्पष्टीकरण मांगते हैं तो आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने की आदत नहीं है हर कोई इसके बारे में जानता है. कभी-कभी अगर आप इसके बारे में बात न ही करें तो बेहतर होता है.”

यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क का टी20 क्रिकेट से संन्यास, अब वनडे और टेस्ट में नजर आएगा कंगारू खिलाड़ी, रिटायरमेंट के पीछे बताई ये वजह

Exit mobile version