Vistaar NEWS

क्या है टीम इंडिया का स्पॉन्सर कर्स? सहारा और बायजू के बाद अब मुश्किल में Dream 11

dream 11

शुभमन गिल

Team India: ड्रीम इलेवन फिलहाल टीम इंडिया की चीफ स्पॉन्सर है. टीम की जर्सी पर कंपनी का नाम रहता है. कंपनी को इसके लिए मोटी रकम चुकानी होती है. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि अब तक जिस-जिस कंपनी का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर छपा, कुछ समय बाद वही कंपनी किसी न किसी मुश्किल में घिर गई. इस लिस्ट में सहारा, स्टार इंडिया, ओप्पो, बायजू और अब ड्रीम11 जैसे बड़े ब्रेंड्स के नाम शामिल हैं.

ड्रीम11 पर छाया संकट

ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम11 लंबे समय से विवादों में रही है. चार साल पहले उस पर जीएसटी चोरी का आरोप लगा था. वहीं, हाल ही में पास हुए नए ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद इसके भारत में ऑपरेशंस पर ताला लगना तय माना जा रहा है. अगर ऐसा हुआ, तो भारतीय टीम की जर्सी से ड्रीम11 का नाम भी हट जाएगा.

सहारा का पतन

सहारा की टीम इंडिया के साथ 12 साल तक पार्टनरशिप रही. क्रिकेट प्रेमियों के लिए “सहारा इंडिया” वाली जर्सी एक खास पहचान बन गई थी. लेकिन इतनी मजबूत मौजूदगी के बावजूद सहारा समूह धीरे-धीरे वित्तीय संकट में फंसता चला गया और उसका साम्राज्य बिखर गया. आज कल इसका नाम सुनने को नहीं मिलता है.

ओप्पो को स्पॉन्सर बनना पड़ा महंगा

चीन कंपनी ओप्पो ने 2017 में टीम के साथ स्पॉन्सरशिप डील साइन की थी. शुरुआत में इसे बड़ी उपलब्धि माना गया, लेकिन स्पॉन्सरशिप का भारी खर्च उठाना कंपनी को भारी पड़ा. इसके बाद ओप्पो को 2020 में कॉन्ट्रैक्ट बीच में ही छोड़ना पड़ा.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की सीनियर सिलेक्शन कमेटी में होंगे बदलाव, BCCI ने दो पदों के लिए मांगे आवेदन

बायजू को भी नुकसान

बायजू की 2022 में वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. लेकिन गलत निवेश और कुप्रबंधन ने कंपनी को भारी नुकसान पहुंचाया. कंपनी की हालत इतनी खराब हो गई कि बीसीसीआई को उससे बकाया वसूली के लिए न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

Exit mobile version