Vistaar NEWS

SRH vs MI: हैदराबाद में फुल ड्रामा, बिना अपील के अंपायर ने ईशान किशन को दिया आउट, मुंबई इंडियंस भी थी हैरान

Ishan Kishan

ईशान किशन

SRH vs MI: आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद की बल्लेबाजी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद ईशान किशन क्रीज पर उतरे. किशन के साथ एक अजीब ही बाक्या देखने को मिला.

तीसरे ओवर में जब दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे. तब तीसरे ओवर की पहली गेंद पर किशन बीट हो गए. गेंद उनके पीछे से निकलकर कीपर के पास पहुंच गई. किशन ने ईमानदारी दिखाते हुए क्रीज से चलना शुरु कर दिया. तब अभिषेक ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद मुंबई के किसी खिलाड़ी ने अपील नहीं की और अंपायर ने आउट करार दे दिया.

इसके बाद ईशान बिना थर्ड अंपायर के पास जाए ही मैदान से बाहर चल गए. ईशान के इस फैसले से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ बाकी खिलाड़ी भी हैरान नजर आए. जब बाद में देखा गया कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है या नहीं. लेकिन अल्ट्राएज में कोई हलचल नहीं दिखी. किशन ने बिना किसा अपील के अपना विकेट थ्रो कर दिया. जो उनकी टीम को बड़ा महंगा साबित हुआ.

यह भी पढ़ें: “पाकिस्तान के साथ आगे भी नहीं खेलेंगे”, पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का बड़ा ऐलान

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर

Exit mobile version