RCB vs CSK: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर मेजबान आरसीबी पहले बल्लेबाजी कर रही है. ओपनर विराट कोहली और जैकेब बेथेल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है. 15 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 2 विकेट गवाकर 144 रन बना लिए हैं. बेथेल ने अपने दूसरे ही मैच में 55 रन की पारी खेली.
आरसीबी के लिए दूसरा मैच खेल रहे जैकेब बेथेल ने 28 गेंदों में शानदार फिफ्टी जड़ दी. बेथेल ने 55 रन की पारी में 2 छक्के और 8 चौके जड़ दिए. फिल साल्ट के बाहर होने पर बेथेल को दिल्ली के खिलाफ मौका दिया गया था. उन्होंने इस भुनाते हुए दूसरे ही मैच में फिफ्टी लगाकर अपने आप को साबित कर दिया. बेथेले ने कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 97 रन की पार्टनरशिप बनाई.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की ACC से हो सकती है छुट्टी, सुनील गावस्कर ने एशिया कप पर दिया बड़ा हिंट
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना
