Vistaar NEWS

IND vs ENG: लीड्स में चमके जायसवाल-राहुल, 39 साल पुराना ये रिकॉर्ड तोड़ दिया

Yashasvi Jaiswal and KL Rahul

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल

IND vs ENG 1st Test: आज लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जो बिलकुल गलत साबित हुई. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत से सभी गेंदों को मेरिट पर खेला. दोनों के बीच 91 रन की पार्टनरशिप हुए, जिसने सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अपनी 91 रन की पार्टनरशिप से 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनकी यह पार्टनरशिप साल 1986 के बाद इस मैदान पर सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के नाम था, जिन्होंने 1986 में इसी मैदान पर 64 रन की साझेदारी की थी.

अब यह रिकॉर्ड राहुल और जायसवाल के नाम हो गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी अपनी ओपनिंग पार्टनरशिप का कमाल जारी रखा है. राहुल ने 41 रन की पारी खेली. वहीं, जायसवाल ने 100 रन की पारी खेलकर अपने करियर का 5वां शतक जड़ दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test LIVE: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत के लिए साई सुदर्शन करेंगे डेब्यू

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Exit mobile version