James Anderson 700 Test Wickets: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसेन ने धर्मशाला टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ एंडरसेन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन का विकेट नंबर 700 भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव रहे.
Bow down to the Swing King! 👑
James Anderson has become the first pacer to claim 7️⃣0️⃣0️⃣ wickets in Test Cricket. 🙌#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSport pic.twitter.com/Rj6iHht5J4
— JioCinema (@JioCinema) March 9, 2024
कुलदीप यादव को एंडरसेन ने विकेटकीपर जेम्स फोक्स के हाथों कैच आउट करवाया. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले एंडरसेन के नाम 690 टेस्ट विकेट थे.
477 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी
भारत की पहली पारी को इंग्लैंड ने तीसरे दिन के पहले सेशन में 477 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए सर्वाधिक रन शुभमन गिल (110) ने बनाए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रन की शानदार पारी खेली.
किसने कितने रन बनाए
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 103 रन, यशस्वी जायसवाल ने 57 रन, शुभमन गिल ने 110 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन, रवींद्र जडेजा ने 15 रन, सरफराज खान ने 56 रन, ध्रुव जुरेल ने 15 रन, रविचंद्रन अश्विन (0), कुलदीप यादव ने 30 रन और जसप्रीत बुमराह ने 20 रन बनाए हैं. एक्सट्रा- 6 रन
इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने 79 रन, बेन डकेट ने 27 रन, ओली पोप ने 11 रन, जो रूट ने 26 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन, बेन स्टोक्स (0), बेन फोक्स ने 24 रन, टॉम हार्टले ने 6 रन, मार्क वुड (0), जेम्स एंडरसन (0) और शोएब बशीर ने 11 रन बनाए हैं. एक्सट्रा- 5 रन
ये भी पढ़ेंः मुनव्वर फारुकी ने झटका सचिन तेंदुलकर का विकेट, देखें कैसे किया ‘क्रिकेट के भगवान’ को आउट
यहां देखिए मैच
टीम इंडिया और इंग्लैंड धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है. क्रिकेट फैंस ‘स्पोर्ट्स 18’ और ‘जियो सिनेमा’ पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
धर्मशाला टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंडः जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.