James Anderson: भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही हाई वोल्टेज टेस्ट एक्शन देखने को मिलने वाला है. दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा. इससे पहले दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरशन ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली पर बात की है. एंदरशन ने टॉक स्पोर्ट को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना और उनके खिलाफ खेलने के बारे में बात की है.
भगवान के सामने किंग क्या है
इस शो के दौरान एंडरशन से विराट और सचिन की तुलना को लेकर सवाल किया गया. जिस पर एंडरशन ने कहा, “भगवान के सामने किंग क्या है.” उन्होंने आगे कहा कि दोनों ने क्रिकेट को अपने अंदाज में खेला. विराट अपने आक्रामक अंदाज के जाने जाते हैं तो वहीं, सचिन अपने शांत स्वभाव के लिए. भारत में लोग दोनों को ही मानते हैं. एंडरशन से आगे पूछा गया की सचिन और बिग फॉर में से कौम ऊपर है. बता दें की विराट, कैन, स्टिव और जो रूट को फैब फॉर या बिग फॉर कहा जाता है. उन्होंने सचिन को सबसे ऊपर बताया.
यह भी पढ़ें: TNPL में अश्विन और उनकी टीम को मिली क्लीन चिट, मदुरै पैंथर्स ने लगाए थे बॉल टेंपरिंग के आरोप
विराट को गेंदबाज मुश्किल
एंडरशन ने इस शो में कहा कि उन्हें कोहली के खिलाफ गेंदबाजी मुश्किल लगती थी. वे अलग सोच के खिलाड़ी थे और मैदान पर उतर कर केवल लड़ना चाहते थे. विराट मैच में विकेट गिरने पर ऐसा जश्न मनाने ते थे कि जैसे विकेट उन्होंने ही लिया हो. जो यह दिखाता है कि खेल उनके लिए क्या मायने रखता है. मैं हमेशा चाहता था कि उनको आउट करके मैच से बाहर कर दूं. उन्होंने आगे कहा कि कोहली के करियर की शुरुआत में उनको आउट करना आसान था. लेकिन समस के साथ मुश्किल हो गया.
