Vistaar NEWS

‘PCB के साथ काम करना असंभव था…’, जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तानी टीम छोड़ने के पीछे की बताई वजह

Jason Gillespie

जेसन गिलेस्पी

Jason Gillespie: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच का विवाद अब पूरी तरह सार्वजनिक हो गया है. दिसंबर 2024 में अचानक इस्तीफा देने वाले गिलेस्पी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक Q&A सेशन के दौरान सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उन्होंने साफ किया कि उनका जाना टीम के प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि बोर्ड के किए गए अपमान के कारण था.

गिलेस्पी ने बताई इस्तीफे के पीछे की वजह

गिलेस्पी ने खुलासा किया कि उनके और बोर्ड के बीच दरार तब सबसे ज्यादा बढ़ गई जब पीसीबी ने सीनियर असिस्टेंट कोच टिम नीलसन को बिना किसी जानकारी के पद से हटा दिया. गिलेस्पी ने कहा, “मैं टीम का हेड कोच था और बोर्ड ने मेरे असिस्टेंट कोच को बिना बताए निकाल दिया. यह मेरे लिए पूरी तरह अस्वीकार्य था. जब आपके पास निर्णय लेने की शक्ति ही न हो, तो काम करना असंभव हो जाता है.”

गिलेस्पी के अनुसार, पीसीबी के अंदरूनी कामकाज का तरीका बहुत खराब है. उन्हें कई फैसलों में नजरअंदाज किया गया, जिससे उन्हें पेशेवर स्तर पर अपमान महसूस हुआ. उनके मुताबिक, समस्या मैच जीतने या हारने की नहीं थी, बल्कि आपसी सम्मान और पारदर्शी संवाद की थी.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले ODI के टिकट 8 मिनट में हुए ‘सोल्ड आउट’, इंदौर वनडे के लिए टिकटों की बिक्री इस दिन से होगी शुरू

गिलेस्पी का सफर

अप्रैल 2024 में पद संभालने वाले गिलेस्पी का कार्यकाल उतार-चढ़ाव भरा रहा. सितंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. अक्टूबर 2024 में गिलेस्पी के मार्गदर्शन में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सालों बाद घरेलू मैदान पर यादगार टेस्ट सीरीज जीती. पहले टेस्ट की हार के बाद टीम ने जिस तरह स्पिन पिचों का इस्तेमाल कर वापसी की, उसका श्रेय गिलेस्पी की रणनीति को दिया गया.

Exit mobile version