Vistaar NEWS

ICC Rankings में Jasprit Bumrah नंबर वन पर काबिज, अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की, जायसवाल को हुआ नुकसान

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

ICC Rankings: हाल ही में जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह नंबर वन गेंदबाज बने हुए है. बुमराह 904 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज हैं. इसी के साथ बुमराह ने अश्विन के 904 रेटिंग पॉइंट की भी बराबरी भी कर ली है. ये भारत के किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हैं, जिसकी बराबरी अब बुमराह ने कर ली है.

904 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने ब्रिसबेन टेस्ट में 9 विकेट झटकते हुए अपने रेटिंग पॉइंट्स को 14 अंकों का इजाफा दिलाया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनके रेटिंग पॉइंट्स 890 से बढ़कर 904 हो गए, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए एक रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे.

बुमराह ने इस उपलब्धि के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी नंबर वन स्थिति को और मजबूत कर लिया है. उनकी टॉप पोजिशन पर 48 रेटिंग अंकों की बढ़त है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (856) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (852) तीसरे स्थान पर हैं.

जो रूट का दबदबा बरकरार

इंग्लैंड के जो रूट 895 की रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर 1 पर हैं. हालांकि उनकी रेटिंग में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन उनकी स्थिति अभी भी सुरक्षित है. इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक ने 876 की रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि केन विलियमसन 867 की रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. टॉप 3 में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसके बाद की रैंकिंग में बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं.

ट्रेविस हेड को फायदा, जायसवाल को नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने नई रैंकिंग में छलांग लगाई है. उन्होंने 825 की रेटिंग के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं, भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे अब 805 की रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, सुंदर की हो सकती है एंट्री, देखें संभावित प्लेइंग-11

ऋषभ पंत टॉप 10 से बाहर, स्टीव स्मिथ की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टॉप 10 में वापसी कर ली है. वे अब 721 की रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं. उनकी इस वापसी के कारण भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को नुकसान उठाना पड़ा है. पंत अब टॉप 10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर खिसक गए हैं. उनकी रेटिंग 708 हो गई है.

Exit mobile version