Vistaar NEWS

Jasprit Bumrah Birthday: कम उम्र में पिता को खोया, क्रिकेट किट खरीदने के नहीं थे पैसे, मुश्किलों से उबरकर नंबर 1 गेंदबाज बने बुमराह

Jasprit Bumrah Childhood to World No 1 Bowler Journey

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah Birthday: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मैदान पर उनकी हर गेंद गति और सटीकता की धार होती है. लेकिन दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बनने का उनका सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. उनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. यह कहानी है संघर्ष, त्याग, और कभी न हार मानने वाले जुनून की.

5 साल की उम्र में पिता का साया उठा

6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे बुमराह, जब सिर्फ पाँच साल के थे, तभी उनके पिता दुनिया को अलविदा कह गए. पिता के जाने के बाद उनकी माँ दलजीत कौर ने अकेले ही बुमराह और उनकी बहन को पाला. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद साधारण थी. एक इंटरव्यू में बुमराह की माँ ने बताया था कि उनके पास बुमराह को देने के लिए सिर्फ एक जोड़ी जूते और एक ही टी-शर्ट हुआ करती थी, जिसे वह रोज धोकर अगले दिन इस्तेमाल करते थे.

एक जोड़ी जूते और एक टी-शर्ट में की प्रेक्टिस

क्रिकेट के प्रति बुमराह का जुनून बचपन से ही था. पैसों की कमी के बावजूद, वह अपनी तेज और अनोखे एक्शन वाली गेंदबाजी को बेहतर करते रहे. उनके पास महंगे उपकरण नहीं थे, लेकिन उन्होंने अटूट मेहनत की थी. उन्हें शुरुआती दिनों में अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण पाने के लिए कई अनूठे तरीके अपनाने पड़े थे.

यह भी पढ़ें: IND-SA रायपुर वनडे से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को मिलेंगे 8 करोड़ रुपये, कुल कमाई का अनुमान 18 करोड़ के पार

IPL ने दी पहचान, टीम इंडिया में रखा कदम

बुमराह को 2013 में मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद उनकी किस्मत पलट गई. अपनी धारदार गेंदबाजी और अनूठे एक्शन के दम पर उन्होंने जल्द ही सबको प्रभावित किया. IPL में शानदार प्रदर्शन के दम पर, बुमराह ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. यहां के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है.

Exit mobile version