Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान कमर में जकड़न की समस्या के कारण वह आगे गेंदबाजी नहीं कर सके. इसके बाद से फैंस के बीच उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
बीसीसीआई की ओर से अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. बुमराह की वापसी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बुमराह का सोशल मीडिया पर रिएक्शन
जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर कई अफवाहें फैलीं, जिनमें यह दावा किया गया कि उन्हें लंबे समय तक बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. इन अफवाहों पर बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “मुझे पता है कि झूठी खबरें तेजी से फैलती हैं, लेकिन इसे पढ़कर मुझे हंसी आई. स्रोत भरोसेमंद नहीं है.” बुमराह के इस बयान के बाद फैंस को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन उनकी मैदान पर वापसी को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट निकाले. पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके सामने संघर्ष करते नजर आए. उनके अद्भुत फॉर्म ने टीम को कई अहम मौकों पर बढ़त दिलाई. बुमराह ने इस दौरे पर पर्थ और सिडनी टेस्ट में कप्तानी भी की.
यह भी पढ़ें: 7 दिनों में ही फीका पड़ा ओलंपिक मेडल, भारतीय खिलाड़ियों ने IOA से की शिकायत
बुमराह की फिटनेस का महत्व
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में उनकी फिटनेस न केवल चैंपियंस ट्रॉफी बल्कि आने वाले सभी बड़े टूर्नामेंट्स के लिए अहम है.