Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. यह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी 6 विकेट से हराया था. पाकिस्तान के खिलाफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. इस मैच को देखने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दुबई पहुंचे और टीम से मुलाकात की. वे पीठ की तकलीफ के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं.
भारतीय खिलाड़ियों से बुमराह की मुलाकात
आईसीसी ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बुमराह पहले अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिले. विराट कोहली ने बुमराह की पीठ की चोट के बारे में पूछा, जिस पर बुमराह ने बताया कि अब वह ठीक हैं. इसके बाद बुमराह ने कोहली की सेहत का हालचाल लिया. दोनों दिग्गजों ने दुबई के मौसम पर भी बातचीत की.
Medical leave par chal raha 'employee of the year' apna award lene office aaya hai 😍😍#JaspritBumrah #ICCChampionsTrophy #INDvPAK #SunilKeSootr
— 𝐒𝐮𝐧𝐢𝐥 𝐓𝐚𝐧𝐞𝐣𝐚 🇮🇳 (@iSunilTaneja) February 23, 2025
VC @ICC pic.twitter.com/HUfx69pXg1
इसके बाद बुमराह ने मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर से भी मुलाकात की. अक्षर पटेल ने मजाकिया अंदाज में बुमराह से कहा कि उन्हें टीम के वार्मअप सेशन के लिए तैयार रहना चाहिए. बुमराह इस दौरान भारतीय टीम पूर्व ओपनर शिखर घवन से भी मुलाकात करते नजर आए.
जसप्रीत बुमराह को मिले आईसीसी अवॉर्ड्स
इस मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. बुमराह को साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ मेन्स क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ मेन्स टेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, उन्हें 2024 के लिए मैन्स टेस्ट और टी20 टीम में शामिल किए जाने के लिए ‘टीम कैप’ भी सौंपी गई. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने बुमराह को अवॉर्ड दिए.
जसप्रीत बुमराह का शानदार 2024
जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 बेहतरीन रहा. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट चटकाए और साल का अंत 30.1 की स्ट्राइक रेट के साथ किया. वह कपिल देव, अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद एक कैलेंडर ईयर में 70 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने.
यह भी पढ़ें: 14000 रन, 51वां ODI शतक… चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का ‘विराट’ शो
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बुमराह ने पांच टेस्ट मैचों में 19 विकेट लिए थे, जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने पांच मैचों में 32 विकेट झटके. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में वुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गए.
