Vistaar NEWS

चैंपियंस ट्रॉफी पर खींचतान के बीच Jay Shah ने संभाला नए चेयरमैन का पदभार, ICC ने किया ऐलान

Jay Shah

जय शाह

Jay Shah: आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह का कार्यकाल आज से शुरु हो गया है. इस बात की घोषणा आईसीसी ने कर दी है. 27 अगस्त 2024 को निर्विरोध आईसीसी के चेयरमैन चुने गए शाह अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा और पांचवे भारतीय हैं.

जय शाह को क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में लंबा अनुभव हैं. उन्होंने 2009 में जीसीए के साथ अपना करियर शुरु किया. 2019 में शाह BCCI में शामिल हुए और इसके सबसे कम उम्र के सेक्रटरी बने. उन्होंने एसीसी के अध्यक्ष और ICC की वित्त मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं.

यह क्रिकेट के लिए एक रोमांचक समय है- शाह

आईसीसी के चेयरमैन का पदभार संभालने पर पूर्व बीसीसीआई सेक्रटरी जय शाह ने कहा, “मुझे आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है और मैं आईसीसी डायरेक्टर्स और मैंबर्स के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं.”

2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के शामिल होने पर शाह ने कहा, “यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है क्योंकि हम LA28 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए क्रिकेट को अधिक आकर्षक बनाने के लिए काम कर रहे हैं”.  “क्रिकेट में ग्लोबल स्तर पर कई संभावनाएं हैं, और मैं इन अवसरों को भुनाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं.”

यह भी पढ़ें: WTC Final की रेस हुई रोचक! न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत से पॉइंट्स टेबल में फेरबदल, जानें भारत की स्थिति

चैंपियंस ट्रॉफी होगी पहली चुनौती

जय शाह के लिए आईसीसी के चेयरमैन के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पहली चुनौती होगी. अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. इसके आयेजन पर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बीसीसीआई ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने को लेकर अपनी मांग साफ कर दी है. बीसीसीआई चाहती है कि टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जाए. इस मामलो पर आईसीसी की एक मीटिंग हो चुकी पर पाकिस्तान मेजबानी को लेकर अपनी जिद पर अड़ा हुआ है.

अब तक आईसीसी के चेयरमैन रहे भारतीय

जगमोहन डालमिया- 1997 से 2000
शरद पवार- 2010 से 2012
श्रीनिवासन- 2014 से 2015
शशांक मनोहर- 2015 से 2020
जय शाह- 2024

Exit mobile version