IND vs AUS: भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने मुंबई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकार फाइनल का टिकट अपने नाम किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 339 रनों का टारगेट दिया. जिसे भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के दमदार शतक के दम पर आसानी से हासिल कर लिया. इस दमदार पारी के बाद जेमिमा काफी भावुक नजर आईं. जीत के बाद जेमिमा ने कहा की आज का दिन उनके शतक का नहीं, भारतीय इतिहास का है.
चिंता के चलते पूरे समय रोती रही
जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, “टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं बहुत ज़्यादा चिंता में थी बहुत ज़्यादा. मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. मैं माँ को फ़ोन करती रही और पूरे समय रोती रही क्योंकि जब आप चिंता से गुज़रते हैं तो आप सुन्न हो जाते हैं और आपको समझ नहीं आता कि क्या करें.” इसके बाद उन्होंने भगवान का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ – मैं यह अकेले नहीं कर सकती था – मैं अपनी माँ, पिताजी, कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ जिसने मुझ पर विश्वास किया.”
#JemimahRodrigues, take a bow! 🙌#CWC25 Final 👉 #INDvSA | SUN, 2nd Nov, 2 PM! pic.twitter.com/2Ov9ixC7Ai
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2025
जेमिमा रोड्रिग्स ने मैच पर बात करते हुए कहा, “अंत में मैं बाइबल से एक लाइन याद कर रही थी. क्योंकि मेरी एनर्जी खत्म हो चुकी थी, मैं बहुत थक गई थी. “बस स्थिर खड़े रहो और ईश्वर तुम्हारे लिए लड़ेंगे” और मैं वहीं खड़ा रहा और ईश्वर मेरे लिए लड़े.”
यह भी पढ़ें: IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर ने किया बड़ा बदलाव, इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया हेड कोच
