Vistaar NEWS

IND vs ENG: पहले दिन जो रूट ने किया बड़ा कारनामा, फिफ्टी के साथ तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे

Joe Root

जो रूट

IND vs ENG: आज लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट गवाकर 251 रन बना लिए हैं. कप्तान बेन स्टोक्स के साथ जो रूट नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं. रूट अपने शतक से केवल एक रन दूर हैं. उन्होंने कल अपनी फिफ्टी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच गए हैं.

रूट ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 191 गेंदों में 99 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं. रूट ने इस फिफ्टी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 67 फिफ्टी पूरी कर ली हैं. जिससे वे ओवर ऑल लिस्ट सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. बता दें सचिन ने 68 फिफ्टी जड़ी थी. अब रूट जल्द ही इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रूट ने अब इंग्लैंड में टेस्ट खेलते हुए 7000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. जिससे अब वे कुक को पीछे छोड़ इंग्लैंड के लिए घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी

68 – सचिन तेंदुलकर
67 – जो रूट*
66 – एस चंद्रपॉल
63 – राहुल द्रविड़
63 – एलन बॉर्डर

घरेलू मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

7578 – रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
7216 – सचिन तेंदुलकर, भारत
7167 – एम जयवर्धने, श्रीलंका
7035 – जैक्स कैलिस, दक्षिण अफ्रीका
7000 – जो रूट, इंग्लैंड*

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका! ऋषभ पंत को उंगली में लगी चोट, ध्रुव जुरैल ने संभाला मोर्चा

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

Exit mobile version