IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को बीच में रोक दिया गया था. लेकिन अब 17 मई से आईपीएल के बचे हुए मैच खेले जाएंगे. 18वें सीजन के आखिरी मैचों की शुरुआत से पहले आरसीबी को बड़ी खुशखबरी मिली है. जोश हेजलवुड बचे हुए मैचों में शामिल होने के लिए भारत लौट चुके हैं. पहले यह दावा किया जा रहा था कि WTC फाइनल के चलते आईपीएल में वापसी नहीं करेंग. लेकिन उनका आना टीम के लिए राहत की बात है.
भारत लौटे जोश हेजलवुड
आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेडलवुड बड़े ही अहम खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अब तक 18 विकेट झटके है और टीम को कई मैच जिताने में अहम योगदान दिया है. आईपीएल सस्पेंड होने के बाद वे अपने देश लौट गए थे. पर उनकी वापसी से टीम को राहत मिली है. इनके अलावा फिल साल्ट, रोमारियो शेपर्ड, लुंगी एनगीडी, टिम डेविड और जैकेब बेथेल ने भी वापसी की है.
हालांकि, लुंगी टीम का साथ बीच से ही छोड़ कर घर वापसी करेंगे. वे WTC फाइनल खेलने वाली साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 26 मई तक वापसी के आदेश दिए हैं. इसके अलावा जैकेब बेथेल भी प्लेऑफ में टीम का साथ छोड़ देंगे. जैकेब को वेस्ट इंडिज के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया है. वहीं, फिल साल्ट पूरा सीजन खेलेंगे.
आरसीबी के बचे हुए मैच
17 मई – केकेआर (बेंगलुरु)
23 मई – एसआरएच (बेंगलुरु)
27 मई – एलएसजी (लखनऊ)
आरसीबी: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेटेल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख डार, सुयश शर्मा, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra बने लेफ्टिनेंट कर्नल, टेरिटोरियल आर्मी में अन्य दिग्गज खिलाड़ियों संग शामिल
