IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. आज मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के 358 रनों का पीछा करते हुए 2 विकेट गवाकर 244 रन बना लिए हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें नायर भावुक नजर आ रहे हैं और केएल राहुल उन्हें शांत कराते नजर आ रहे हैं. बता दें की खराब प्रदर्शन के चलते नायर को चौथे टेस्ट में टीम से बाहर कर दिया गया था.
भावुक हुए करुण नायर
मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान दूसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करी थी. तब करुण नायर टीम के बांकी सदस्यों के साथ ड्रेसिंग रूम की बॉलकनी में बैठे हुए थे. वे भावुक नजर आए और केएल राहुल उनके कंधे पर हाथ रख कर शांत कर रहे थे. उनकी इस तस्वीर के आते ही उनके संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई हैं. बता दें की नायर ने 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम में जगह बनाई थी. लेकिन अब तक इस सीरीज में खेल तीन टेस्ट मैचों में प्रभावित नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 50 का आंकड़ा भी पार नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: डेब्यू मैच में चमके अंशुल कंबोज, खतरनाक दिख रहे बेन डकेट को भेजा पवेलियन, शतक बनाने से रोका
अब तक नहीं बोला बल्ला
नायर ने अब तक इस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में मात्र 131 रन बनाए हैं. जिसमें उनका हाई स्कोर 40 रन का रहा है. यहां तक इस सीरीज में अब तक 13 शतक लग चुके हैं. इसलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कंडीशन मुश्किल हैं. इस वजह से रन नहीं आए हैं. नायर ने लंबे समय के बाद वापसी की, पर मौका गवा दिया है. यह सीरीज अब उनके इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीजी साबित हो सकती है.
