IPL 2025: आईपीएल 2025 में बढ़ती बारिश की संभावना को देखते हुए BCCI ने नियमों में बदलाव किए हैं. इन नियमों से बारिश प्रभावित मैचों में टीमों का फायदा होगा. इन नियमों के चलते ही बेंगलुरु में होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच को शिफ्ट कर दिया गया है. अब यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी का केकेआर के खिलाफ पिछला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. नए नियमों को लेकर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसुर ने ईमेल के जरिए नाराजगी जताई है.
वेंकी मैसुर ने लिखा ईमेल
वेंकी मैसुर ने नए नियमों से नाराजगी दिखाते हुए बीसीसीआई को ईमेल लिखा. उन्होंने इस ईमेल में बारिश के चलते केकेआर के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर भी बात की. उन्होंने लिखा, ‘जब आईपीएल फिर से शुरू हुआ, तो यह साफ था कि 17 मई को केकेआर और आरसीबी का पहला मैच बेंगलुरू में बारिश प्रभावित होगा. पूर्वानुमान साफ था. न केवल खेल धुल गया, बल्कि अब लागू किए जा रहे अतिरिक्त 120 मिनट कम से कम 5 ओवर के खेल हो सकता था.’
उन्होंने आगे लिखा ‘बारिश के कारण केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई. इस तरह के तदर्थ निर्णय और उन्हें लागू करने में असंगतता इस स्तर के टूर्नामेंट के लिए उचित नहीं है. मुझे यकीन है कि आप भी समझते हैं कि हम क्यों दुखी हैं. हालांकि नियमों में यह बदलाव जरूरी हो सकता है, लेकिन उम्मीद थी कि ऐसे बदलावों को लागू करने में ज्यादा समानता बरती जाएगी.’
यह भी पढ़ें: MI vs DC: आज प्लेऑफ में एंट्री के लिए मुंबई और दिल्ली होंगी आमने-सामने, दोनों टीम को जीत की तलाश
बारिश के चलते केकेआर हुई बाहर
जब 17 मई को आईपीएल फिर से शुरु हुआ तो आरसीबी और केकेआर के बीच मैच खेला गया. इस मैच में लगातार बारिश होती रही और मैच बिना टॉस के बेनतीजा रहा है. इस मैच में दोनों टीमों को 1-1 पॉइन्ट दिया गया था. इसके बाद केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
