Vistaar NEWS

KKR vs PBKS LIVE: पंजाब ने केकेआर को 202 रन का टारगेट दिया, प्रियांश और प्रभसिमरन ने जड़ी फिफ्टी

Priyansh Arya

प्रियांश आर्या (फोटो-IPL)

KKR vs PBKS LIVE: आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मैच खेला जाएगा. पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ पॉइन्ट टेबल पर 5वें स्थान पर बनी हुई है. केकेआर के टीम लगातार फॉर्म में नही रही और प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी कम नजर आ रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. जिनमें से केकेआर ने 21 और पंजाब ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है.

देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…

किशन डंडौतिया

केकेआर ने गेंद से दमदार वापसी करते हुए पंजाब की पारी पर ब्रेक लगा दिए. पंजाब ने 160 रन पर केवल 2 विकेट गवाए थे. इसके बाद केकेआर ने दमदार गेंदबाजी की और आखिरी के पांच ओवरों में मात्र 40 रन दिए.

किशन डंडौतिया

20 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 201 रन बनाए. प्रियांश (61) और प्रभसिमरन (83) ने दमदार पारियां खेली.

किशन डंडौतिया

18 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 3 विकेट गवाकर 184 रन बना लिए हैं. अय्यर (18) और यानसन (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों में 83 रन की दमदार पारी खेली.

किशन डंडौतिया

पंजाब के लिए प्रियांश आर्या ने 26 गेंदों में पूरी की फिफ्टी

किशन डंडौतिया

10 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने बिना विकेट गवाए 90 रन बना लिए हैं. आर्या (51) और प्रभसिमरन (34) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

8 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने बिना विकेट गवाए 71 रन बना लिए हैं. आर्या (38) और प्रभसिमरन (31) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

4 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने बिना विकेट गवाए 43 रन बना लिए हैं. आर्या (28) और प्रभसिमरन (13) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

2 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने बिना विकेट गवाए 13 रन बना लिए हैं. आर्या (10) और प्रभसिमरन (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

किशन डंडौतिया

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

किशन डंडौतिया

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.

Exit mobile version