Vistaar NEWS

क्या आज हो पाएगा IPL का आगाज, KKR vs RCB मैच पर छाए संकट के बादल, फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश

KKR vs RCB

प्रैक्टिस के दौरान जमीन पर बैठ गए विराट कोहली

IPL 2025: आज यानी 22 मार्च, 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज होने वाला है. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा. फैंस के लिए ये मैच खास है, क्योंकि दोनों टीमों के पास नए कप्तान होंगे. कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है, जबकि बैंगलोर ने रजत पाटीदार को यह जिम्मेदारी सौंपी है.

क्या बारिश करेगी खेल खराब?

कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कुछ ठीक नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कोलकाता में 22 मार्च तक गरज, बिजली और बारिश की संभावना जताई गई है.

रात में जब केकेआर और आरसीबी का प्रैक्टिस सेशन हो रहा था, तब भी बारिश के चलते वो बीच में ही रुक गया. अब फैंस के दिमाग में एक सवाल है कि क्या मैच होगा या बारिश सब बिगाड़ देगी?

मौसम अपडेट

क्या बदलेगा मौसम का मिजाज?

कोलकाता में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है, लेकिन राहत की बात ये है कि मैच के दौरान बारिश के कम होने की संभावना है. एक रिपोर्ट कहती है कि कोलकाता में आज 90% चांसेस हैं कि बारिश होगी, लेकिन उम्मीद है कि मैच के वक्त ये चांस घट जाएंगे.

यह भी पढ़ें: क्या इस बार टूट पाएंगे IPL के ये रिकॉर्ड? सालों से है अटूट

ओपनिंग सेरेमनी पर भी पड़ेगा असर

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले से पहले हर साल की तरह ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें करण ऑजला, दिशा पटानी और श्रेया घोषाल जैसे कलाकार परफॉर्म करेंगे. लेकिन अगर बारिश तेज हुई तो आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी पर भी असर पड़ सकता है. अब सवाल उठता है कि अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो आगे क्या होगा? तो आइये इसे विस्तार से जानते हैं.

तो, फैंस को थोड़ी टेंशन हो सकती है, लेकिन अभी भी उम्मीद है कि KKR vs RCB का पहला मैच बारिश के बिना हो जाएगा और मैदान पर जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा! जल्द ही मैदान पर रोमांचक क्रिकेट के लिए तैयार हो जाइए, और उम्मीद है बारिश सिर्फ थोड़ी देर के लिए आएगी!

Exit mobile version