Vistaar NEWS

KKR vs RCB: कोहली-साल्ट का कोलकाता में धमाल, पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से रौंदा

Royal Challengers Banglore

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

KKR vs RCB: आरसीबी ने आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज किया है. केलकाता में खेले गए पहले मैच में केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. केकेआर ने 8 विकेट गवाकर 174 रन बनाए. आरसीबी की धमाकेदार बल्लेबाजी ने 22 बॉल रहते ही मैच खत्म कर दिया. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 59 और फिल साल्ट ने 56 रन की पारी खेली. क्रुनाल पांड्या को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरुआत खराब रही. ओपनर क्विंटन डी कॉक पहले ही ओवर में आउट हो गए. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 103 रन की पार्टनरशिप हुई. रहाणे ने 56 नरेन ने 44 रन और रघुवंशी ने 30 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो क्रुनाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने 2 और राशिक-सुयश-यश को एक-एक विकेट मिले.

175 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत धमाकेदार रही. कोहली-साल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 95 रन की पार्टनरशिप हुई. साल्ट 56 रन की पारी खेल कर आउट हो गए. साल्ट के आउट होने के बाद पड्डिकल भी सस्ते में आउट हो गए. कप्तान रजत पाटीदार ने 34 रन की पारी खेली और मैच खत्म कर दिया. कोहली 59 रन खेल कर नाबाद रहे. ये कोहली के आईपीएल करियर का 56वां अर्धशतक था.

आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी

डेविड वार्नर- 62
विराट कोहली- 56*
शिखर धवन- 51

हेड टू हेड रिकॉर्ड

केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं. जिनमें से केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. अगर पिछले 9 मैचों पर नजर डाली जाए तब भी 6 मैचों में केकेआर को जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी, 25 गेंदों में जड़ा पचासा

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

A view of the sea
किशन डंडौतिया

आरसीबी का जीत के लिए 20 ओवर में 175 रन चाहिए.

किशन डंडौतिया

20 ओवर के बाद केकेआर ने 8 विकेट गवाकर 173 रन बनाए. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 56 रन कप्तान अजिंक्य रहाणे और 44 रन सुनील नरेन ने बनाए. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

किशन डंडौतिया

16 ओवर के बाद केकेआर ने 6 विकेट गवाकर 150 रन बना लिए हैं. रमनदीप 1 और रघुवंशी 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

13 ओवर के बाद केकेआर ने 4 विकेट गवाकर 130 रन बना लिए हैं. रिंकू 2 और रघुवंशी 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

सुनील नरेन 44 रन बनाकर आउट, राशिक ने आरसीबी को दिलाई दुसरी सफलता.

किशन डंडौतिया

25 गेंदों में अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जमाया.

किशन डंडौतिया

9 ओवर के बाद केकेआर ने 1 विकेट गवाकर 74 रन बना लिए हैं. रहाणे 45 और नरेन 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले के बाद केकेआर ने 1 विकेट गवाकर 60 रन बना लिए हैं. रहाणे 39 और नरेन 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

मैच की तीसरी ही गेंद पर सुयश शर्मा ने छोड़ा डी कॉक का कैच.

किशन डंडौतिया

केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ओपनिंग के लिए उतरे. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड गेंद से करेंगे शुरुआत.

किशन डंडौतिया

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

किशन डंडौतिया

आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

किशन डंडौतिया

थोड़ी देर में आईपीएल 2025 का पहला टॉस होगा.

किशन डंडौतिया

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल!

किशन डंडौतिया

पंजाबी सिंगर करण औजल ने अपने मशहूर गाने ‘जी नहीं लगदा’ से शुरु की परफॉर्मेंस.

किशन डंडौतिया

आईपीएल में विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और मनीश पांडे चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो साल 2008 से लेकर 2025 तक सभी सीजनों का हिस्सा रहे हैं.

किशन डंडौतिया

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शुरु हो चुकी है. सिंगर श्रेया घोषाल प्रस्तुति दे रही हैं.

किशन डंडौतिया

आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी ने केकेआर को केवल एक बाद 2022 में हराया है.

किशन डंडौतिया

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 34

केकेआर-20

आरसीबी-14

किशन डंडौतिया

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे.

इम्पैक्ट प्लेयर: वरुण चक्रवर्ती

किशन डंडौतिया

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम

Exit mobile version