IPL 2025: आज से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा. डिफेंडिग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मैच केकेआर के होम ग्राइंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों टीमें सीजन की शानदार शुरुआत के लिए तैयारी कर रही हैं. पिछले सीजन के मुकाबले कोलकाता ने अपनी कोर टीम को रिटेन किया है. वहीं, आरसीबी ने नए सिरे से टीम बनाई है.
केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे और आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के कंधों पर होगी. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे. वहीं, गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल टीम में शामिल हो सकते हैं.
केकेआर की बात करें तो सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल टीम की बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे. वहीं, गेंदबाजी में हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे और वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल हो सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. जिनमें से केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. अगर पिछले 8 मैचों पर नजर डाली जाए तब भी 6 मैचों में केकेआर को जीत मिली है. केकेआर का आरसीबी पर हमेशा ही पलड़ा भारी रहा है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB Dream 11 Prediction: कोहली या नरेन कौन, कैप्टन की पहली पसंद कौन? ये है बेस्ट फैंटेसी इलेवन
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
आरसीबी: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम
केकेआर: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे.
इम्पैक्ट प्लेयर: वरुण चक्रवर्ती