Vistaar NEWS

“गौतम गंभीर ढोंगी हैं.”- Gautam Gambhir पर KKR के पुराने साथी मनोज तिवारी के बिगड़े बोल

Gautam Gambhir and Manoj Tiwary

गौतम गंभीर और मनोज तिवारी

Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम को 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल मच गई है. पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस हार के लिए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी आलोचना की है. तिवारी ने गंभीर को ‘ढोंगी’ तक कह डाला और टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर कई संगीन आरोप लगाए.

गौतम गंभीर को ठहराया हार का जिम्मेदार

मनोज तिवारी ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि भारतीय टीम से जिस तरह की कोचिंग की उम्मीद थी, वह देखने को नहीं मिली. उन्होंने गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि “गौतम गंभीर ढोंगी हैं. वे जो बोलते हैं, खुद उसका पालन नहीं करते. टीम हारने के बाद रोहित शर्मा को मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया गया, जबकि एक कोच को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए.”

गंभीर पर क्रेडिट चुराने का आरोप

तिवारी ने गंभीर पर केवल सफलता का श्रेय लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर का पीआर ऐसा माहौल बनाता है कि हर जीत का क्रेडिट उन्हें ही मिल जाए. केकेआर की आईपीएल जीत में अकेले गंभीर का योगदान नहीं था. जैक्स कैलिस, सुनील नरेन, और मैंने भी अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन क्रेडिट सिर्फ गंभीर को मिला.”

यह भी पढ़ें: “चैंपियंस ट्रॉफी रोहित का आखिरी टूर्नामेंट…” Rohit Sharma के संन्यास पर बोले गिलक्रिस्ट, विराट को कप्तान बनाने की भी की सिफारिश

रोहित और गंभीर के बीच अनबन

मनोज तिवारी का मानना है कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच मनमुटाव के चलते टीम का माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा, “रोहित और गंभीर की सफलता का कोई मेल नहीं है. रोहित एक वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हैं, जबकि गंभीर की सफलता आईपीएल खिताब तक सीमित है. इस वजह से दोनों साथ काम नहीं कर सकते.”

Exit mobile version