Vistaar NEWS

Video: महाकाल के दरबार में पहुंचे केएल राहुल, IPL 2024 से पहले बाबा के दरबार में टेका मत्था

IPL 2024

महाकाल के दरबार में पहुंचे केएल राहुल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज शुक्रवार, 22 मार्च से होने जा रहा है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी. इस बीच लखनऊ के कप्तान अपने माता-पिता के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल अपने पिता डॉ. केएन लोकेश और मां राजेश्वरी लोकेश के साथ बुधवार (20 मार्च) को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आशीर्वाद लेने पहुंचे. बता दें कि पिछले साल फरवरी में भी राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे थे. उस दौरान उनका फॉर्म गड़बड़ाया हुआ था. जिसके बाद एशिया कप 2023 में राहुल ने धमाकेदार कमबैक किया और पाकिस्तान के खिलाफ 111 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी.

ये भी पढ़ेंः ‘ट्रॉफी जीतकर कैसा लगता है, महसूस करना चाहता हूं’, विराट कोहली का भावुक बयान, बोले- ‘RCB में ही रहूंगा’

केएल राहुल का क्रिकेट करियर

टीम इंडिया के बल्लेबाज-विकेटकीपर केएल राहुल ने अबतक 50 टेस्ट, 75 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं. राहुल ने टेस्ट में 2863 रन, वनडे में 2820 रन और टी20 में 2265 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि राहुल ने आईपीएल की 118 पारियों में 4163 रन बनाए हैं.

IPL का शेड्यूल

22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ, शाम 7.30 बजे

Exit mobile version