Vistaar NEWS

“चिन्नास्वामी मेरा ग्राउंड है, यह मेरा घर है”, RCB के खिलाफ मैच विनिंग पारी के बाद केएल राहुल का रिएक्शन वायरल

KL Rahul

केएल राहुल (फोटो-IPL)

RCB vs DC: कल बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मैच खेला गया. दिल्ली ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने दमदार पारी खेली. 164 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली के 4 विकेट 58 रन पर ही गिर गए. इसके बाद राहुल ने पारी को संभाल लिया. राहुल ने रनचेज में नाबाद 93 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

यह मेरा घर है- राहुल

जीत के बाद राहुल का सेलिब्रेशन और इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. केएल राहुल ने दिल्ली की जीत के बाद कहा, “विकेटकीपिंग से मुझे यह पता चला कि दूसरे बल्लेबाज कैसे खेलते हैं और वे कहां आउट होते हैं. कैच छूटने के मामले में मैं भाग्यशाली रहा. चिन्नास्वामी मेरा मैदान है. यह मेरा घर है, मैं इन परिस्थितियों को किसी से भी बेहतर जानता हूं, मुझे यहां खेलने में मजा आता है.”

राहुल की दमदार पारी ने जितया मैच

दिल्ली ने पहले शानदार गेंदबाजी से आरसीबी को 163 रन पर ही रोक दिया. इसके बाद रनचेज में टीम के 58 रन पर ही 4 विकेट गिर गए. केएल राहुल टिके रहे और 93 रन की नाबाद पारी खेल कर मैच जीता दिया. राहुल ने इस पारी में 6 छक्के और 7 चौके जड़े. राहुल ने मैच फिनिश करके शादनार सेलिब्रेशन भी चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने जीत के बाद अपना बैट और अपना हाथों से भी यही बताया की यह मैरा मैदान है.

यह भी पढ़ें: RCB vs DC: दिल्ली ने आरसीबी को 6 विकेट से दी मात, दर्ज की लगातार चौथी जीत, KL राहुल का शानदार अर्धशतक

Exit mobile version