Vistaar NEWS

IND vs AUS: विराट कोहली के आउट होने पर नाराज हुए केएल राहुल, बोले- ‘मैं मार रहा था न….’, Video Viral

KL Rahul and Virat Kohli

कोहली के आउट होने पर केएल राहुल हुए गुस्सा

IND vs AUS: 4 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत ने कंगारुओं को धूल चटा दी. किंग कोहली ने अपने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया को जमकर धोया. उन्होंने दुबई में खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए जिताऊ पारी खेली. मगर वह अपना शतक लगाने से चूक गए. कोहली ने इस मैच में 98 बॉल पर 84 रन बनाए. कोहली अपना 52वां वनडे शतक पूरा करने से चुक गए. विराट कोहली एडम जंपा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में कैच आउट हो गए. इसके बाद पिच पर उनके साथ मौजूद केएल राहुल उनपर गुस्सा हो गए. गुस्से में उन्होंने किंग कोहली को डांट लगा दी जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है.

नाराज हुए राहुल ने क्या बोला…

मंगलवार को दुबई की पिच पर विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त पारी खेल रहे थे. इसी दौरान किंग कोहली बड़ा शॉट मारने के लिए एडम जंपा के थ्रो पर अपना बल्ला घुमाया तो वह कैच आउट हो गए. 84 रन के स्कोर पर खराब शॉट खेलकर कोहली आउट हो गए. कोहली के इस शॉट से केएल राहुल न खुश हो गए. उन्होंने कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने कहा- ‘मैं मार रहा था ना यार.’

राहुल के ऐसा कहने का मतलब ये था- ‘जब मैं बड़े शॉट लगा रहा था तो आपको इस तरह से रिस्की शॉट लगाने की जरूरत नहीं थी और आप आराम से खेलकर अपना शतक पूरा कर सकते थे.’ राहुल के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राहुल का कोहली को ऐसा कहना टीम इंडिया की एकता को भी दिखता है. हालांकि आउट होने के बाद भी इस मैच में कोहली को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक…टीम इंडिया की जीत पर जश्न, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत

केएल राहुल के बल्ले से निकला जीत का छक्का

बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. ये चौथा मौका है जब भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा. इससे पहले भारत ने दो बार ये खिताब जीता था. जबकि साल 2017 में फाइनल में भारत को हार मिली थी. कल के सेमीफइनल मैच में केएल राहुल ने भारत के लिए विजयी छक्का लगाया. जिसके बाद भारत ने कंगारुओं को फाइनल की रेस बाहर कर दिया.

Exit mobile version