Vistaar NEWS

KL Rahul ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, अब ये धाकड़ ऑलराउंडर संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स की कमान?

KL Rahul

केएल राहुल

Delhi Capitals: चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम स्वेदश लौट आई है. भारत को अब इन दिनों में कोई मुकाबला नहीं खेलना है और सभी खिलाड़ी 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए अपनी-अपनी टीम से जुड़ जाएंगे. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी एक खबर आई है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम की कमान संभाल सकते हैं. इसमें कहा गया है कि केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में भारत का दबदबा, इन 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केएल राहुल ने दिल्ली की कमान संभालने से इनकार कर दिया है और उन्होंने कहा है कि बतौर खिलाड़ी वह टीम के लिए योगदान देना चाहेंगे. राहुल ने साल 2020 और 2021 के सीजन में पंजाब की कप्तानी की थी. हालांकि, टीम प्लऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. वहीं उन्होंने 2022-24 तक लखनऊ सुपर जॉइंट्स की कमान संभाली थी और टीम ने प्लेऑफ में जगह भी बनाई थी.

अक्षर पटेल हो सकते हैं टीम के कप्तान

वहीं अक्षर पटेल अभी भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में पंत पर स्लो-ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा तो उनकी गैरमौजूदगी में पटेल ने टीम की कप्तानी की थी. अक्षर पटेल ने आईपीएल के 150 मैचों में 1653 रन बनाने के साथ ही 123 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल के इनकार करने के बाद अक्षर का कप्तानी का दावा मजबूत नजर आ रहा है.

Exit mobile version