Vistaar NEWS

आईपीएल के बाद इंग्लैंड में केएल राहुल का जलवा, लॉयन्स के खिलाफ जड़ा शतक, टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर

KL Rahul

केएल राहुल

Team India: इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच नॉर्थम्प्टन में खेला जा रहा है. इस मैच में इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 348 रन बनाए हैं. भारत के लिए केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और करुण नायर ने भी दमदार पारियां खेली. भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले यह पहले राहुल की फॉर्म में वापसी टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है.

राहुल ने जड़ा दमदार शतक

केएल राहुल ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 168 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के के साथ 116 रन की पारी खेली. राहुल की पारी भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है. टीम इंडिया तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट रिटायरमेंट ले लिया. अब राहुल ही टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. ऐसे में सीरीज में उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी. राहुल के सात जुरेल ने 50 और नायर ने 40 रन की पारी खेली. यह दोनों बल्लेबाजी भी दमदार फॉर्म दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नैतिक जिम्मेदारी का दिया हवाला

इंग्लैंड लायंस: टॉम हैन्स, बेन मैककिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रीव (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टोंग, एडवर्ड जैक

भारत ए: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद

Exit mobile version