Vistaar NEWS

Women World Cup 2025: वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, ये है समीकरण

Team India

टीम इंडिया

Women World Cup 2025: आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है. तीन टीमें – ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका – पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. अब आखिरी और चौथे स्थान के लिए टीम इंडिया समेत न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीमों के बीच कड़ी टक्कर है. टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है और उनकी किस्मत काफी हद तक उनके अपने हाथों में है. आइए समझते हैं कि भारतीय टीम कैसे सेमीफाइनल का टिकट कटा सकती है.

टीम इंडिया के लिए सीधे रास्ते

भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान और सीधा है. टीम इंडिया को अपने बचे हुए दोनों लीग मैच जीतने होंगे, जो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने हैं. अगर टीम इंडिया ये दोनों मुकाबले जीत लेती है, तो उसके कुल 8 अंक हो जाएंगे. इस स्थिति में, वह बिना किसी ‘नेट रन रेट’ या अन्य टीम के नतीजों पर निर्भर हुए, सीधे सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी.

अगर एक मैच हारते हैं तो…

अगर टीम इंडिया अपने बचे हुए दो मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाती है, तो उन्हें ‘नेट रन रेट’ और दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है. भारत के लिए न्यूजीलैंड को हराना बहुत महत्वपूर्ण होगा. अगर भारत न्यूजीलैंड को हराता है और बांग्लादेश से हार जाता है, तो भी वह क्वालीफाई कर सकता है, बशर्ते उसका नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर हो. इस स्थिति में भारत को उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज न करे. साथ ही, श्रीलंका के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी.

यह भी पढ़ें: ‘एशिया कप ट्रॉफी भारत को सौंप दो वरना…’, ACC चीफ मोहसिन नकवी को BCCI ने चेताया

Exit mobile version