IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जाएगा. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब चौथे में टीम सीरीज को बराबर करना चाहेगी. चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़े झटके लगे हैं. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी सीरीज से और अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. अर्शदीप की जगह अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है. आइए देखें कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन.
ऐसी होगी भारत की टीम
सीरीज का चौथा टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है. सीरीज में बने रहने के लिए टीम को इस मैच को जीतना होगा. भारत मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम में बदलाव कर सकती है. नीतीश रेड्डी की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. अब तक इस सीरीज में भारत ने स्पेस्लिस्ट स्पिनर का इस्तेमाल नहीं किया है. इस मैच में कुलदीप भारत के लिए स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.
इसके साथ ही करुण नायर की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है. नायर का अब तक खेले तीन मैचों नें प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. अब चौथे मैच में उनकी जगह जुरेल को मौका मिल सकता है. पिछले मैच में पंत चोटिल हो गए थे. उनकी जगह जुरेल ने विकेटकीपिंग की कमान संभालेंगे. पंत इस मैच में एक बल्लेबाज के रूप में ही खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारत में लग रहा ‘डर’! एशिया कप के लिए हॉकी टीम को भेजने से किया इनकार, FIH को लिखा लेटर
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
