Vistaar NEWS

IND vs PAK Final: फाइनल मैच में टॉस के दौरान दो प्रजेंटर आए नजर, जानें क्या रही वजह

IND vs PAK Final

सुर्यकुमार यादव और सलमान आगा

IND vs PAK Final: आज एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहला मौका है जब दोनों का पाइनल में सामना होगा. फाइनल मैच में भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. लेकिन टॉस के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां दोनों कप्तान से बात करने के लिए पिच पर दो प्रजेटर मौजूद थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1972307686877245538

पहली बार नजर आए दो प्रजेंटर

टॉस के दौरान भारत के रवि शास्त्री और पाकिस्तान के वकार युनिस पिच पर मौजूद थे. ऐसा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है कि दो प्रजेंटर हो. इसके पीछे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि नो हेंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने मांक की थी कि उनके खिलाफ भारतीय कमेंटेटर्स से बात नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK LIVE: एशिया कप फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, हार्दिक की जगह रिंकू को मौका

फाइनल मैच में दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Exit mobile version