Vistaar NEWS

IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर ने किया बड़ा बदलाव, इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया हेड कोच

Kolkata Knight Riders

केकेआर

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अगले सीजन से पहले नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2026 के लिए टीम ने अभिषेक नायर को टीम का हेड कोच बना दिया है. टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात का ऐलान किया है. बता दें की IPL 2025 सीज़न के बाद पूर्व कोच चंद्रकांत पंडित का कार्यकाल खत्म हो गया था.

KKR के साथ पुराना रिश्ता

42 वर्षीय अभिषेक नायर को उनकी खिलाड़ी के हिसाब से कोचिंग देने के लिए जाना जाता है, जो खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाने और उन्हें उनके मुश्किल दौर से बाहर निकालने पर केंद्रित है. अभिषेक नायर और KKR का रिश्ता पुराना है. वो पहले भी टीम के साथ जुड़े रहे हैं और अब उनकी घर वापसी हो रही है.

नायर 2018 से टीम के लिए असिस्टेंट कोच और टैलेंट स्काउट के रूप में काम किया है. नायर को रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने श्रेय दिया जाता है. इसके साथ वे 2024 में खिताब जीतने वाली केकेआर टीम के साथ भी जुड़े थे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: बारिश बनेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में विलेन? जानें कैसा है मुंबई का मौसम

नायर के लिए चुनौतियां

टीम से जुड़ने के बाद नायर अब IPL 2026 से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने और नीलामी की रणनीति बनाने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ संभालेंगे. आईपीएल 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद फैंस को उम्मीद होगी की नायर के आने के बाद टीम में बदलाव होंगे. बता दें कि केकेआर ने इस साल के आईपीएल में कई करीबी मुकाबले गवाए थे. जिसके चलते टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी.

Exit mobile version