Kolkata Knight Riders: तीन बार की आईपीएल चैंपियंन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा ऐलान किया है. 2024 का आईपीएल जिताने वाले कोच चंद्रकांत पंडित ने टीम का साथ छोड़ दिया है. टीम ने एक्स पर पोस्ट इस बात की जानकारी दी है. पंडित ने साल 2022 में कीवी ब्रेंडन मैक्कलम की जगह केकेआर के कोट का पदभार संभाला था. उन्होंने तीन साल तक टीम की कोचिंग की और 2024 में खिताब जिताया.
“अमूल्य योगदान के लिए आभारी”
टीम ने इस कदम की जानकारी देते हुए केकेआर ने एक्स पर लिखा, “चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में काम जारी नहीं रखेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं – जिसमें केकेआर को 2024 में टाटा आईपीएल चैंपियनशिप तक पहुँचाना और एक मज़बूत, लचीली टीम बनाने में मदद करना शामिल है. उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर अमिट छाप छोड़ी है. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं.”
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी टेस्ट में अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका, बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस
2025 में रहा खराब प्रदर्शन
केकेआर का 2025 आईपीएल सीज़न बेहद निराशाजनक रहा. नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में, टीम ने 14 में से केवल 5 मैच जीते और दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए, जिसके कारण वे पॉइन्टस टेबल में आठवें स्थान पर रहे. यह फ्रैंचाइज़ी के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक था, शायद जिसनेही पंडित के जाने के फैसले को प्रभावित किया.
