Vistaar NEWS

“इस टीम से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी टीम इंडिया”, एशिया कप टीम सेलेक्शन पर भड़के पूर्व सिलेक्टर, मिडिल ऑर्डर पर कही ये बात

Asia Cup 2025

टीम इंडिया

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 10 सितंबर से होने जा रही है. इसके लिए कल भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. ऐलान के बाद भारतीय टीम के पूर्व सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने टीम पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा की इस टीम के साथ भारत पिछड़ गया है. अगर भारत इस टीम के साथ एशिया कप जीत जाता है, फिर भी 2026 वर्ल्ड कप जीतने में मुश्किल हो सकती है.

इस टीम से वर्ल्ड कप में होगी मुश्किल

श्रीकांत ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम पर निराशा जताते हुए कहा, “हम इस टीम के साथ एशिया कप तो जीत सकते हैं, लेकिन इस टीम के साथ टी20 विश्व कप जीतने की कोई संभावना नहीं है, क्या आप इस टीम को विश्व कप तक ले जाएँगे? क्या यह टी20 विश्व कप की तैयारी है, जो मुश्किल से छह महीने दूर है? वे पीछे चले गए हैं. अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से हटा दिया गया है. मुझे नहीं पता कि रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा कैसे टीम में आ गए.”

मिडिल ऑर्डर में दिक्कत

उन्होंने टीम के मिडिल ऑर्डर पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने रिंकू और शिवम के चयन पर कहा, “पाँचवें नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा? पाँचवें नंबर पर संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से कोई एक होना चाहिए. हार्दिक पांड्या आमतौर पर पाँचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए अब पटेल अक्षर छठे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते. मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने दुबे को कैसे चुना. यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह क्या करते हैं?”

यह भी पढ़ें: “उन जैसे खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल”, एशिया कप की टीम में अय्यर-जायसवाल के ना चुने जाने पर अश्विन ने जताई निराशा

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Exit mobile version