Sohail Khan: भारत के विख्यात मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी और मध्य प्रदेश का गौरव सोहेल खान, जिन्हें पूरे देश में “गोल्डन बॉय ऑफ एमपी” के नाम से जाना जाता है. एक बार फिर राष्ट्र का मान बढ़ाया है. बुल्गारिया में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप 2025 में रजत पदक जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है.
उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, डिंपल कपाड़िया और जैकी श्रॉफ ने सोहेल खान और उनके कोच डॉ. मोहम्मद एजाज खान का विशेष समारोह में सम्मान किया. यह सम्मान समारोह भारतीय कूडो के उत्कृष्ट प्रदर्शन और खिलाड़ियों की मेहनत को समर्पित था.
‘दृढ़ निश्चय से हर बाधा पार की जा सकती है’
एक्टर अक्षय कुमार लंबे समय से कूडो को समर्थन देते आ रहे हैं. उन्होंने सोहेल खान की लगन, अनुशासन और देश के लिए समर्पण की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सोहेल जैसे खिलाड़ी भारत के उन युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो यह विश्वास रखते हैं कि मेहनत और दृढ़ निश्चय से हर बाधा पार की जा सकती है. इस समारोह में डॉ. मोहम्मद एजाज खान को भी सम्मानित किया गया. जिन्होंने सोहल के मार्गदर्शक और व्यक्तिगत कोच के रूप में वर्षों तक उनका प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन किया है.
कोच खान ने कहा का सोहेल की यात्रा इस बात का प्रमाण है कि जब मेहनत, विनम्रता और विश्वास साथ हो तो छोटे शहरों की प्रतिभा भी विश्व मंच तक पहुंच सकती है.
‘निरंतरता बनाए रखिए और विनम्र रहिए’
समारोह के दौरान कूडो प्लेयर सोहेल खान ने संबोधित करते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आते हैं. मायने यह रखता है कि आप कहां तक पहुंचते हैं. चाहे आप किसी गांव या मेरे जैसे छोटे शहर सागर से हों, बस अपने लक्ष्य को पहचानिए, मेहनत कीजिए, निरंतरता बनाए रखिए और विनम्र रहिए. उनका यह संदेश पूरे देश के नवयुवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है, जो यह दर्शाता है कि जुनून और समर्पण किसी भी सीमा को पार कर सकता है.
एशियन कूडो चैम्पियनशिप 2025, सम्मानजनक प्रदर्शन
वर्ल्ड कप में सफलता के बाद सोहेल खान ने भारत का प्रतिनिधित्व एशियन कूडो चैम्पियनशिप 2025 में किया, जो 1 से 5 नवंबर 2025 तक टोक्यो, जापान में आयोजित हुई. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उन्हें जापान से 1–0 के करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उनके प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सराहा गया और भारत की बढ़ती ताकत को एक बार फिर प्रमाणित किया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस में इस ऑलराउंडर की होगी वापसी! LSG के साथ ऑल-कैश ट्रेड डील पक्की
सोहेल खान की प्रमुख उपलब्धियां
- विश्व चैंपियन – 2017 (कूडो वर्ल्ड कप)
2. ऐतिहासिक रजत पदक – कूडो वर्ल्ड कप 2025 (सीनियर कैटेगरी, बुल्गारिया)
3. छह बार अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल विजेता
4. 22 बार राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट (KIF Ranked)
5. कूडो में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले पहले भारतीय (ब्रॉन्ज – यूरेशियन कप, आर्मेनिया)
6. विश्व रैंकिंग 12 एवं एशियाई रैंकिंग 2 (–250 किग्रा कैटेगरी) — भारत की सर्वोच्च रैंकिंग
7. बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – नेशनल कूडो चैंपियनशिप
8. प्रतिनिधित्व – सीनियर कूडो वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 और एशियन चैम्पियनशिप 2025 (टोक्यो, जापान)
9. स्पोर्ट्स कोटा के तहत आयकर विभाग में इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त
नई पीढ़ी को सशक्त बनाते हुए
मध्य प्रदेश के सागर से लेकर विश्व कूडो मंच तक सोहेल खान की यात्रा समर्पण और विनम्रता का प्रतीक है. अपने कोच डॉ. मोहम्मद एजाज खान के मार्गदर्शन और हन्शी मेहुल वोरा, संस्थापक एवं हेड कोच कूडो इंडिया के नेतृत्व में सोहेल देश के युवाओं को प्रेरित और सशक्त बना रहे हैं. उनकी कहानी इस बात का जीवंत उदाहरण है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती विश्वास, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है.
