Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने 9 सितंबर से एशिया कप का एक्शन देखने को मिलेगा. इस कॉन्टीनेन्टल टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. लेकिन टूर्नामेंट से पहले पूर्व क्रिकेटर मनजींदर सिंह ने कुलदीप यादव को लेकर चिंता जताई है. पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया है कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद एशिया कप 2025 में भी मौका नहीं मिलेगा.
कुलदीप फिर होंगे नजर अंदाज
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हाल ही में खत्म हुई भारत-इंग्लैंड की पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. लेकिन अगर टीम स्पिनर कुलदीप यादव को मौका देती तो यह परिणाम 3-1 का हो सकता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरीज की तरह कुलदीप को एशिया कप में भी मौका नहीं दिया जाएगा. टीम अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा दिखा सकती है.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup की ट्रॉफी पहुंची इंदौर, शहर में खेले जाएंगे टूर्नामेंट के 5 मैच, जानिए शेड्यूल
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
10 सितंबर- बनाम यूएई
14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर – बनाम ओमान
