Vistaar NEWS

IPL 2024: इन बल्लेबाजों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में देखें नाम

IPL 2024

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल को लेकर भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस में उत्साह का माहौल है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में अब तक कई रिकॉर्ड को बनते और टूटते हुए देखा गया. इस लीग में पहला छक्का और चौका लगाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम पर दर्ज है. तो वहीं आईपीएल में पहला छक्का खाने वाले गेंदबाज जहीर खान हैं.

आईपीएल का हर सीजन खेल और मनोरंजन से भरपूर रहता है. जहां मैच के दौरान चौके-छक्के की जमकर बरसात होती है. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती. इस टूर्नामेंट में अब तक कई खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: कोई चोटिल तो किसी ने निजी कारणों का दिया हवाला… आईपीएल से बाहर हुए ये खिलाड़ी, बढ़ी इन टीमों की टेंशन!

विराट कोहली

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. इसके अलावा इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली ही हैं. कोहली आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 7 शतक बना चुके हैं. अपने शानदार क्रिकेट कौशल के बदौलत विराट आईपीएल में अर्धशतकों की फिफ्टी भी पूरी कर चुके हैं.

क्रिस गेल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. इस टूर्नामेंट में गेल छह शतक लगा चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है. पुणे वॉरियर्स के खिलाफ गेल ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. यह आईपीएल की सबसे बड़ी पारी के रूप में दर्ज है.

जोस बटलर

आईपीएल में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाले जोस बटलर शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में बटलर ने अब तक कुल 5 शतक लगाए हैं. वहीं, इनके पर 19 अर्धशतक भी दर्ज हो चुका है.

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक कुल 118 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान वह चार शतक जमा चुके हैं, जबकि उनके बल्ले से कुल 33 अर्धशतक निकले हैं.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में 176 मैच खेलकर 4 शतक बनाए हैं. हालांकि, आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ही हैं. वॉर्नर के साथ-साथ शेन वॉट्सन भी लीग में चार शतक जमा चुके हैं.

Exit mobile version