LSG vs DC: आज लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच खेला गया. दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से करारी हार दी. यह आईपीएल के 18 सीजनों में केवल 5वीं बार है जब दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की हो. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी और दिल्ली को 160 रनों का टारगेट मिला. जिसका पिछा करते हुए दिल्ली ने अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 13 बॉल पहले ही हासिल कर लिया.
अच्छी शुरुआत के बाद भी नहीं बना बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत शानदार रही. ओपनर मार्श और मारक्रम ने 87 रन की पार्टनरशिप बनाई. मारक्रम के 50 रन बनाकर आउट होने के बाद लखनऊ के विकेटों की झड़ी लग गई. 87 से 110 तक 4 विकेट गिर गए. निकोलस पूरन का बल्ला स्टार्क के सामने बोल नहीं सका. आखिर में बदोनी ने 21 गेंदों में 36 रन की पारी से टीम के स्कोर को 159 तक पहुंचा दिया. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट मुकेश कुमार ने झटके.
दिल्ली ने आसानी से किया चेज
रनचेज में उतरे दिल्ली के बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की. अभिषेक पोरेल ने 51 रन का दमदार पारी से टीम की जीत की नींव रखी. इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल और केएल राहुल ने टीम की जीत पक्की करते हुए मैच 13 गेंद रहते ही खत्म कर दिया. राहुल ने नाबाद 57 रन और अक्षर ने नाबाद 34 रन की पारी खेली. लखनऊ के लिए दोनों विकेट एडन मारक्रम ने निकाले.
राहुल बने पांच हजारी
दिल्ली के विकेटकिपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 57 रन की दमदार पारी खेली. इस पारी के साथ राहुल ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. राहुल ने ऐसा करने के लिए मात्र 130 पारियां ली. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम था.
सबसे तेज 5 हजार रन
130- केएल राहुल
135- डेविड वार्नर
157- विराट कोहली
161- एबी डिविलियर्स
168- शिखर धवन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मैच फिक्सिंग के आरोपों पर राजस्थान रॉयल्स का पलटवार, बिहानी पर कार्रवाई की मांग की
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव
20 ओवर के खेल के बाद लखनऊ ने 6 विकेट गवाकर एडन मारक्रम की फिफ्टी के दम पर 159 रन बनाए हैं. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
12 ओवर के खेल के बाद लखनऊ ने 2 विकेट गवाकर 99 रन बनाए हैं. मार्श (38) और समद (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के खेल के बाद लखनऊ ने 1 विकेट गवाकर 87 रन बनाए हैं. मार्श (35) और पूरन (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
एडन मारक्रम ने 30 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है.
8 ओवर के खेल के बाद लखनऊ ने बिना विकेट गवाए 75 रन बना लिए हैं. मार्श (29) और मारक्रम (46) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
6 ओवर के खेल के बाद लखनऊ ने बिना विकेट गवाए 51 रन बना लिए हैं. मार्श (21) और मारक्रम (30) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मार्श और मारक्रम के बीच लखनऊ के लिए 50 रन का पार्टनरशिप हो गई है.
4 ओवर के खेल के बाद लखनऊ ने बिना विकेट गवाए 31 रन बना लिए हैं. मार्श (7) और मारक्रम (24) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
2 ओवर के खेल के बाद लखनऊ ने बिना विकेट गवाए 12 रन बना लिए हैं. मार्श (1) और मारक्रम (11) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली करेगी चेज
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals won the toss and opted to bowl first against @LucknowIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2025
Updates ▶️ https://t.co/nqIO9mb8Bs#tataipl | #lsgvdc pic.twitter.com/cJtkQgliTi
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
