Vistaar NEWS

LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ पड़ा भारी, दिग्वेश राठी पर BCCI ने दूसरी बार लगाया जुर्माना

Digvesh Rathi

दिग्वेश राठी (फोटो-IPL)

LSG vs MI: कल लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में लखनऊ के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने शानदार गेंदबाजी की और नमन धीर को बोल्ड करके एक बार फिर ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ कर दिया. इसके बाद बीसीसीआई ने राठी पर मैच फीस का 50% और 2 डिमेरिट पॉइन्ट जुर्माना लगाया है. उन पर पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में भी इसी वजह से जुर्माना लगा था.

लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 204 रनों का टारगेट दिया था. रनचेज में नमन धीर और सुर्यकुमार यादव लय बल्लेबाजी कर रहे थे. फिर 8वें ओवर की पहली ही बॉल पर नमन को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके राठी ने पिछले मैच की तरह ही ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ कर दिया. इसके चलते बीसीसीआई ने एक बाद फिर फाइन लगा दिया है.

राठी को पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में भी फाइन किया गया था. तब उन्होंने प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने मैच फीस का 25% फाइन लगाया था. हालांकि, राठी का मुंबई के खिलाफ सेलिब्रेशन काफी साधारण था. फिर भी बीसीसीआई ने फाइन कर दिया. राठी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. 4 ओवरों में केवल 21 रन देकर 1 विकेट झटका. इस प्रदर्शन के लिए राठी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें: LSG vs MI: 27 करोड़ के खिलाड़ी ने 4 मैचों में बनाए 19 रन, मुंबई के खिलाफ भी ऋषभ पंत फ्लॉप

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान

मुंबई इंडियंस: विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.

Exit mobile version