Vistaar NEWS

LSG vs MI: मुंबई की मुश्किलें बढ़ी, बुमराह के बाद रोहित भी चोटिल, लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग 11 से हुए बाहर

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

LSG vs MI: आज लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं है. रोहित को प्रैक्टिस के दौरान टखने में चोट लग गई. जिसके कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. रोहित की जगह राज बाबा को डेब्यू का मौका दिया गया है.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय रोहित पर बात करते हुए कहा, “रोहित को अभ्यास के दौरान घुटने पर चोट लगी थी. वह खेल से बाहर हैं.” रोहित का बल्ला इस आईपीएल में बोल नहीं रहा है. रोहित अब पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. अब तक खेले 3 मैचों में रोहित ने केवल 21 रन बनाए हैं. लेकिन मुंबई की टीम रोहित के अनुभव को मिस करेगी. वे मैदान पर गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाने का काम कर सकते थे.

यह भी पढ़ें: LSG vs MI LIVE: लखनऊ की सधी हुई शुरुआत, मार्श ने जड़ी फिफ्टी, स्कोर 50 पार

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान

मुंबई इंडियंस: विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.

Exit mobile version