Vistaar NEWS

IND vs SA: लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत-साउथ अफ्रीका टी20 मुकाबला रद्द, नहीं हो सका टॉस

Lucknow T20 match: India-South Africa T20 match cancelled due to dense fog, toss could not take place.

लखनऊ टी-20 मैच हुआ रद्द

Lucknow T-20 Match: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T-20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार (17 दिसंबर) को यूपी की राजधानी लखनऊ में होना था. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे मैच खेला जाना था. घने कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया. रात 9.30 बजे तक स्थिति में सुधार ना हो पाने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है.

कई बार इंस्पेक्शन के बाद मैच रद्द

चौथे टी-20 मैच के लिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम का फर्स्ट अंपायर्स लगातार इंस्पेक्शन करते रहे. मैच के लिए पहला इंस्पेक्शन शाम 6.30 बजे हुआ, समय पर टॉस नहीं हो पाया. फिर 6.50 बजे निरीक्षण रखा लेकिन इसके बाद कोई अपडेट सामने नहीं आया. अगला इंस्पेक्शन शाम 7.30 बजे करने का फैसला लिया गया लेकिन मैच शुरू नहीं हो पाया. इसके बाद 8 बजे निरीक्षण रखा लेकिन बार-बार निरीक्षण होने के बाद भी मैच नहीं हो पाया और मैच को रद्द कर दिया गया.

तीन घंटे इंतजार करते रहे फैंस

इकाना स्टेडियम में क्रिकेट फैंस शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक मैच होने का इंतजार करते रहे. कोहरा कम ना होने और मैच रद्द होने के कारण दर्शकों के चेहरों पर निराशा दिखी. पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. पहला मैच भारत ने 101 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरा मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा और हार मुंह देखना पड़ा.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कौन हैं बिहार के साकिब हुसैन? जिनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई बड़ी बोली

तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुआ. यहां टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के सात विकेट झटके और मैच अपने नाम कर लिया. आखिरी मैच अहमदाबाद में 19 दिसंबर को खेला जाएगा.

Exit mobile version