IND vs PAK: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. भारत ने अपने पहले मैच में युएई को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया. अब टीम का अगला मैच 14 सितंबर रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत में टीम के इस मैच का लगातार विरोध हो रहा है. पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस मैच के बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा, “…मैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच और एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूँ क्योंकि मैं इसे नहीं देख सकता. यह समझना ज़रूरी है कि यह सिर्फ़ एक खेल है; यह ज़िंदगी नहीं है. हम इंसानी ज़िंदगी की तुलना खेल से कर रहे हैं; ऐसा कभी नहीं होना चाहिए…”
“मैं इसे नहीं देख सकता”
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एनआई से बात करते हुए कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. यह समस्या वर्षों से चली आ रही है. पुलवामा से लेकर पहलगाम और पठानकोट तक, अनगिनत आतंकवादी हमलों तक. कोई भी भारतीय इसे नहीं भूला है… आप ऐसी स्थिति में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेलना चाहते हैं. मैं कभी भी खेल-विरोधी नहीं रहा, मैं एक क्रिकेट खिलाड़ी रहा हूँ और मैं एक खेल मंत्री हूँ. मैंने व्यक्तिगत तौर पर कहा था कि मैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच और एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूँ क्योंकि मैं इसे नहीं देख सकता.”
उन्होंने आगे कहा, “यह समझना ज़रूरी है कि यह सिर्फ़ एक खेल है; यह ज़िंदगी नहीं है. हम इंसानी ज़िंदगी की तुलना खेल से कर रहे हैं, ऐसा कभी नहीं होना चाहिए. देश की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद होने वालों के परिवार और आतंकवादी हमलों में मारे गए निर्दोष नागरिक ही इसे समझ सकते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था…”
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: खेल से बड़ा शहीदों का सम्मान, फिर क्रिकेट और खून एक साथ क्यों?
