WTC 2025: क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल में जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 27 साल के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. प्रोटियाज़ की पिछली ICC जीत 1998 की नॉकआउट ट्रॉफी थी, जिसे बाद में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का नाम दिया गया.
1998 के बाद अफ्रीका को ICC टूर्नामेंटों में कुल 11 बार सेमीफाइनल और एक फाइनल में हार का सामना किया. लंबे इंतजार के बाद अब साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. प्रोटियाज़ के साथ इस साल कई ओर दमदार टीमों ने भी अपना सूखा खत्म किया है. जिनमें आरसीबी, पीएसजी और होबार्ट हरिकेंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
आरसीबी को मिली पहली जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला IPL खिताब जीता. फैम फेवरेट टीम आरसीबी को 17 साल के बाद पहली खिताबी जीत मिली. लीग की शुरुआत के बाद आरसीबी ने 2025 फाइनल के पहले 3 खिताबी मैच खेले थे. लेकिन जीतने में नाकामयाब रहे थे. इस जीत के साथ आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजा विराट कोहली ने भी पहला खिताब जीत लिया. कोहली पहले सीजन से टीम के साथ थे और अब लंबे इंतजार के बाद चैंपियन बने हैं.
होबार्ट हरिकेंस और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया भी बने चैंपियन
इस साल की शुरुआत में बिग बैश लीग 2025 के फाइनल मैच में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को हराकर पहला BBL खिताब जीता. होबार्ट हरिकेंस भी आरसीबी की ही तरह लीग में अपने पहले खिताब की तलाश में थी और इस साल उनकी मेहनत रंग लाई. होबार्ट हरिकेंस के साथ शेफ़ील्ड शील्ड के फाइनल में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने क्वींसलैंड को हराकर 29 साल बाद पहला खिताब जीता.
पीएसजी ने जीती पहली चैंपियंस लीग
फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने 1 जून को इंटर मिलान पर 5-0 की शानदार जीत के बाद अपना पहला चैंपियंस लीग खिताब हासिल किया. पीएसजी ने इससे पहले क्लब फुटबाल का सबसे बड़ा खिताब कहे जाने वाले खिताब को पहले नहीं जीता था. इनके अलाबा क्रिस्टल पैलेस ने FA कप फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को हराक दिया.
