MI vs DC: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मैच खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए यह मुकाबला दोनों टीम के लिए अहम है. अब तक गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले प्लेऑप में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं, आज अगर मुंबई की जीत हासिल कर लेती है. तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 20 और दिल्ली ने 16 मैचों में जीत हासिल की है. इस सीजन खेले गए पिछले मैच में भी मुंबई ने दिल्ली को हरा दिया था.
देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…
20 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट गवाकर 180 रन बनाए हैं. सूर्या ने 73 रन की पारी खेली.
16 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट गवाकर 117 रन बना लिए हैं. सुर्यकुमार (35) और हार्दिक (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट गवाकर 80 रन बना लिए हैं. सुर्यकुमार (15) और तिलक (12) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
9 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट गवाकर 73 रन बना लिए हैं. सुर्यकुमार (13) और तिलक (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
7 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट गवाकर 63 रन बना लिए हैं. सुर्यकुमार (11) और तिलक (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट गवाए 34 रन बना लिए हैं. जैक्स (9) और रिकलटन (20) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
2 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट गवाए 22 रन बना लिए हैं. रोहित (5) और रिकलटन (17) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहले ओवर में मुंबई ने बिना विकेट गवाए 7 रन बना लिए हैं. रोहित और रिकलटम बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चोट के चलते अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं. दिल्ली की कमान उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा
दिल्ली के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
