MI vs LSG: आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मैच खेला गया. मुंबई ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को 54 रनों के बड़े अंतर से मात दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 216 रनों का बड़ा टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी लखनऊ केवल 161 रन ही बना सकी और मैच 54 रन से गवा दिया.
मुंबई की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए. रायन रिकलटन ने 58 और सुर्यकुमार यादव ने 54 रन की दमदार पारियां खेली. आखिर में नमन धीर (22) और कॉर्बिन बॉश (20) ने टीम के स्कोर को 215 तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए आवेश खान और मयंक यादव ने 2-2 विकेट झटके.
लखनऊ के बल्लेबाजों ने डाले हथियार
रनचेज में लखनऊ की शुरुआत खराब रही. मारक्रम सस्ते में आउट हो गए. कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. मुंबई की गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके. मार्श (34), पूरन (27), मिलर (24) और बडोनी (35) को शुरुआत मिली पर बड़ा सकोर नहीं बना सके. मुंबई के लिए बुमराह ने 4 और बोल्ट ने 3 विकेट झटके.
𝙂𝙖𝙢𝙚. 𝙎𝙚𝙩. 𝘿𝙤𝙣𝙚 ✅@mipaltan make it 5⃣ in 5⃣ and are marching upwards and onwards in the season 📈
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/R9Pol9Id6m #TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/zW7EuWhU7j
यह भी पढ़ें: MI vs LSG: PSL को ठुकराकर IPL को चुनने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का दमदार डेब्यू, पहले मैच में बल्ले से दिखाया कमाल
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा
11 ओवर के खेल के बाद लखनऊ ने 3 विकेट गवाकर 109 रन बना लिए हैं. मार्श (34) और बडोनी (31) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
7 ओवर के खेल के बाद लखनऊ ने 3 विकेट गवाकर 67 रन बना लिए हैं. मार्श (22) और बडोनी (2) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
विल जैक्स ने कराई मुंबई का वापसी. एक ही ओवर में पूरन और पंत को चलता किया.
लखनऊ अगर इस रनचेज को अंजाम दे देती है तो यह टीम का आईपीएल में सबसे बड़ा चेज होगा.
20 ओवर के खेल के बाद मुंबई ने 215 रन बनाए हैं. सुर्या (54) और रिकलटन (58) ने बड़ी पारियां खेली. आखिर में नमन (22) और कॉर्विन (20) ने टीम के स्कोर को 215 तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए आवेश और मयंक ने 2-2 विकेट झटके.
17 ओवर के खेल के बाद मुंबई ने 5 विकेट गवाकर 125 रन बना लिए हैं. सूर्या (54) और नमन (6) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
सूर्या ने आईपीएल में 4000 रन पूरे किए.
11 ओवर के खेल के बाद मुंबई ने 2 विकेट गवाकर 115 रन बना लिए हैं. सूर्या (14) और जैक्स (29) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
6 ओवर के खेल के बाद मुंबई ने 1 विकेट गवाकर 66 रन बना लिए हैं. रायन (49) और जैक्स (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
3 ओवर के खेल के बाद मुंबई ने 1 विकेट गवाकर 33 रन बना लिए हैं. रायन (19) और जैक्स (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मयंक यादव ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
