MI vs SRH: आज मुंबई में मुंबई इंडियंस और समराईजर्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मैच खेला गया. मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 163 रनों का टारगेट दिया. इस आसान टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 11 बॉल पहले ही मैच जीत लिया. मुंबई के विल जैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जैक्स ने 2 विकेट झटके और 36 रन बनाए. इस मैच के बाद पॉइन्ट्स टेबल में मुंबई 7वें और हैदराबाद 9वें स्थान पर बनी हुई हैं.
हैदराबाद की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही. टीम ने पालरप्ले में बिना विकेट गवाए 46 रन बनाए. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. लेकिन उनके अलावा मुंबई की धीमी पिच पर कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम केवल 162 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज विल जैक्स रहे. जैक्स ने 3 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट झटके.
मुंबई के लिए आसान चेज
रनचेज में उतरी मुंबई को पावरप्ले में शानदार शुरुआत मिली. रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 26 रन की पारी खेली. मुंबई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने 30 रन के कैमियो खेले और मैच आसानी से जीता दिया. हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की BGT में हार और ‘लीक्स’ के बाद BCCI की बड़ी कार्रवाई, अभिषेक नायर समेत तीन कोचों को हटाया गया
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा
मुंबई: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा
12 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद ने 3 विकेट गवाकर 83 रन बना लिए हैं. क्लासेन (0) और रेड्डी (6) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बिल जैक्स ने मुंबई को दिलाई दूसरी सफलता, ईशान किशन को कराया स्टंप
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा
मुंबई इंडियंस ने जीत टॉस पहले गेंदबाजी चुनी.
