Vistaar NEWS

स्किन कैंसर से जूझ रहे माइकल क्लार्क ने कराई सर्जरी, नाक से निकली गांठ, 2006 में पता चली थी खतरनाक बीमारी

Michael Clarke cancer

माइकल क्लार्क

Michael Clarke: ऑस्ट्रेलिया के दमदार बल्लेबाज और वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान माइकल क्लार्क से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. दिग्गज कंगारू कप्तान एक बार फिर से स्किन कैंसर से पीडित पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात जानकारी शेयर की है. उनकी नाक से कैंसर की गांठ हटाई जा चुकी है. क्लार्क लंबे समय से कैंसर के परेशान चल रहे हैं.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया में स्किन कैंसर सबसे बड़ी समस्या है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्किन कैंसर के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिलते हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह एक्चुएटर से नजदीकी और गोरों ज्यादा आबादी है. ऑस्ट्रेलिया में हर 3 में से 2 लोग स्किन कैंसर से परेशान हैं.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

माइकल क्लार्क ने सोशल मीडिया पर लिखा, “त्वचा कैंसर सच है! खासकर ऑस्ट्रेलिया में. आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकल गया. अपनी त्वचा की जाँच ज़रूर करवाएँ, यह एक दोस्ताना रिमाइंडर है. रोकथाम इलाज से बेहतर है, लेकिन मेरे मामले में, नियमित जाँच और जल्दी पता लगाना ज़रूरी है. शुक्र है कि को जल्दी पता चल गया.” इसके साथ उन्होंने फैंस नियमित रूप से कैंसर की जांच कराने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें: Romario Shepherd ने किया बड़ा कारनामा, CPL में एक ही गेंद पर बना डाले 20 रन

दमदार रहा करियर

माइकल क्लार्क का क्रिकेट शानदार रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2015 का वर्ल्ड कप जिताया था.उन्होंने अपने करियर में खेले 115 टेस्ट मैचों में 8643 रन बनाए. इसके साथ 245 वनडे में 7981 रन बनाए. इसके साथ उन्होंने गेंद से भी 94 विकेट झटके.

Exit mobile version