Vistaar NEWS

‘इंडिया को सब्स्टिट्यूट की इजाजत मिले’, Rishabh Pant के चोटिल होने पर वॉन ने की सब्स्टिट्यूशन नियमों की बदलाव की वकालत

Rishabh Pant

ऋषभ पंत और माइकल वॉन

IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही इंग्लैंड की टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. इस वक्त क्रीज पर शार्दुल ठाकुर (19) और रवींद्र जाडेजा (19) नाबाद हैं. पहले दिन के खेल में वैसे तो काफी कुछ घटित हुआ, लेकिन सबसे ज्यादा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटिल होने को लेकर हुई. क्रिस वोक्स की एक गेंद पर रिवर्स शॉट लगाने के चक्कर में पंत चोटिल हो गए और उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा. टेस्ट मैच के पहले ही दिन पंत के चोटिल होने के बाद सब्स्टीट्यूशन रूल में बदलाव को लेकर आवाज उठने लगी है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे यह बात पसंद नहीं है कि खेल में चार दिन बचे हैं, एक शानदार सीरीज में चार दिन के खेल में हम 10 बनाम 11 का मुकाबला करने जा रहे हैं.”

वॉन ने सब्स्टीट्यूट की वकालत की

पहले टेस्ट में पंत के चोटिल होने पर वॉन ने कहा, “मैं चाहता हूं कि आपके पास एक सब्स्टीट्यूट हो. आप जानते हैं, जब वे कन्कशन सब्स्टीट्यूट लाए थे, तो मैं ज़ोर-ज़ोर से कह रहा था, ‘ठीक है, खेल की पहली पारी में ही सब्स्टीट्यूट रख दो.’ अगर यह दूसरी पारी में होता है, तो मुझे लगता है कि टीम नियम तोड़ सकती है या थोड़ी-बहुत चालाकी कर सकती है. लेकिन अगर यह साफ और स्पष्ट है कि किसी का हाथ या पैर टूट जाता है या पिंडली में चोट आ जाती है, तो यह साफ़ ज़ाहिर है कि वह व्यक्ति सचमुच दर्द में है और आगे नहीं खेल सकता है. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बिल्कुल स्पष्ट है. आपको एक सब्स्टीट्यूट की इजाजत मिलनी चाहिए,” हालांकि, एलिएस्टर कुक वॉन के इस तर्क से सहमत नहीं थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए ऋषभ पंत, BCCI ने दिया अपडेट

एंकल पर जा लगी वोक्स की गेंद

बता दें कि ऋषभ पंत भारतीय पारी के 68वें ओवर में चोटिल हो गए थे. वोक्स की गेंद एंकल पर जा लगी और पंत तुरंत लंगड़ाने लगे थे. वे काफी दर्द में थे और अपना पैर जमीन पर नहीं रख पा रहे थे. इसके बाद फिजियो को बुलाया गया. तब देखा गया कि उनका पैर सूज गया था और एंकल पर जख्म के निशान साफ नजर आ रहे थे. पंत 37 रन बनाकर खेल रहे थे जब वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए. पंत की चोट ठीक नहीं हुई तो यह भारत के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली हो सकती है. बता दें कि पंत तीसरे टेस्ट में भी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने केवल बल्लेबाजी की थी, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने संभाली थी.

Exit mobile version