Vistaar NEWS

AUS vs ENG: दूसरे एशेज टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वसीम अकरम को पीछे छोड़ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

Mitchell Starc

मिचेल स्टार्क

AUS vs ENG: गाबा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट गवाकर 196 रन बना लिए हैं. जो रूट और बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे टेस्ट मैच के दौरान, स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम के एक शानदार रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब

बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में सबसे ऊपर

मिचेल स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया हैं. दूसरे एशेज टेस्ट में, स्टार्क ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को पहली गेंद पर शून्य पर आउट किया. इस विकेट के साथ ही, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 414 विकेट पूरे कर लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है.

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने टेस्ट करियर में 414 विकेट हासिल किए थे. लेकिन उन्होंने यह कारनामा करने के लिए 104 मैच खेले थे. वहीं, मिचेल स्टार्क ने यह रिकॉर्ड केवल 102 टेस्ट मैचों में ही तोड़ दिया है. अब स्टार्क बाएं हाथ के गेंदबाजों में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: ऋतुराज का शतक और टीम की हार! गायकवाड़ के मेडन शतक से जुड़ा है यह अजब संयोग

लगातार दमदार प्रदर्शन

स्टार्क ने इसी एशेज सीरीज में कई और भी रिकॉर्ड बनाए हैं. पहले एशेज टेस्ट में, उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को आउट कर एशेज में अपने 100 विकेट पूरे किए. वह ऐसा करने वाले 21वें गेंदबाज और पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने. इसके साथ वे डे नाइट टेस्ट में एख टीम के खिलाफ 20 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Exit mobile version